।। बनाई गई ईट की विशेषता यह है यह ईट सीमेंट क्रांकीट की बनी है इस पर प्लास्टर करने की आवश्यकता नही है।।

इटारसी। सृष्टि पर निर्माण के इतिहास में पहली बार किसी व्यक्ति विशेष की ईमेज के साथ पहली बार मोदी-शिवराज की ईट उनकी प्रशंसक ग्राम सुपरली के योगेन्द्र पाल सिंह सोलंकी ने बनाई है।
    उल्लेखनीय है कि योगेन्द्र पाल सोलंकी ने दीपावली पर मोदी शिवराज के दीपक भी बनाये थे जिन्हे काफी लोकप्रियता मिली थी वही अब सोलंकी ने मोदी ईट, मोदी गमले, मोदी दिये की एक पूरी श्रृंखला बनाई है जो कि भविष्य में उद्योग एवं रोजगार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। बनाई गई ईट की विशेषता यह है यह ईट सीमेंट क्रांकीट की बनी है इस पर प्लास्टर करने की आवश्यकता नही है मुख्यत: शासकीय योजनाओं, आधारशिला, एवं भूमि पूजन के लिए उक्त ईट अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। सोलंकी ने बताया कि यदि मुझे किसी शासकीय बैक अथवा संस्था से वित्तीय सहायता प्राप्त हो जावे तो नित्य नये नवीन करने के साथ अन्य लोगो को भी रोजगार उपलब्ध हो सकेंगें।

Source : Agency